LIC Jeevan Labh Policy: रोजाना 246 रुपए निवेश करें, मिलेंगे 52 लाख 50 हजार

WhatsApp Join us on WhatsApp to get news Join us on WhatsApp Join Telegram
Telegram Join us on WhatsApp to get news Join us on WhatsApp Join Telegram

LIC Jeevan Labh Policy: भारतीय जीवन बीमा निगम कंपनी विभिन्न प्रकार की पॉलिसी लॉन्च करती रहती हैं और इन पॉलिसी में लोग निवेश भी करते हैं। अगर आपको वर्तमान में निवेश करके मैच्योरिटी पर लाखों रुपए बनाने हैं, तो आप एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी में निवेश कर सकते हैं।

ध्यान दीजिए अगर आप हर दिन 246 रुपए से जमा करते हैं, तो आपको मैच्योरिटी पर कम से कम 52.50 लाख रुपए तक का फायदा मिल सकता हैं। हालांकि, आपको इस गणित का पूरा कैलकुलेशन (Calculation) नीचे बताया गया हैं। इस पॉलिसी के अंतर्गत आपको डेथ बेनिफिट (Death Benefit) भी दिया जाता हैं।

इसके अलावा मैच्योरिटी बेनिफिट भी निवेशकों को दिया जाता है। यानी की जब आपका अकाउंट (Account) पूरी तरह से परिपक्व (Mature) हो जाएगा। तब आपके द्वारा निवेश की गई राशि (Amount) एकमुश्त मिलती हैं। अगर आप भी इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं, तो आर्टिकल को अंत तक पढ़े।

निवेश करने की योग्यता होनी चाहिए

अगर आप जीवन लाभ स्कीम (Jeevan Laabh Scheme) में निवेश करना चाहते हैं, तो आप 18 साल की उम्र में भी पॉलिसी को खरीद सकते हैं। हालांकि, आप इस प्लान को 59 साल तक खरीद सकते हैं। मतलब 18 वर्ष से 59 वर्ष के बीच इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं।

अगर वहीं 54 साल की ज्यादा से ज्यादा आयु 21 साल के टर्म हेतु और 50 साल, 25 वर्ष की पॉलिसी अवधि (Validity) हेतु रखी गई हैं। वैसे इस पॉलिसी (Policy) की अधिकतम मैच्योरिटी आयु 75 वर्ष हैं।

बच्चों के नाम पर खरीद सकेंगे पॉलिसी

जीवन लाभ योजना 2024 (LIC Jeevan Laabh Yojana 2024) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि, इसमें बच्चों से लेकर बड़ी उम्र के लोगों को निवेश (Investment) करने की अनुमति (Permission) दी जाती हैं।

अगर वैसा देखा जाएं तो 8 साल से लेकर 59 साल के भीतर कोई भी व्यक्ति पॉलिसी (Policy)खरीद सकता हैं। इसके अलावा पॉलिसी होल्डर 10 साल, 13 साल या फिर 16 साल के अवधि तक अपने पैसे (Money) निवेश कर सकता हैं।

ये रहें जीवन लाभ पॉलिसी के फायदे

एलआईसी जीवन लाभ योजना (LIC Jeevan Laabh Yojana) के कई अन्य लाभ हैं, जिनमें से निवेशकों को खुद की मर्जी से प्रीमियम की राशि और साथ में अवधी चुनने का ऑप्शन दिया जाता हैं।

इसके अलावा अगर मैच्योरिटी तक बीमा धारक (Policy Holder) जीवित रहता हैं,तो उन्हें बीमा राशि दी जाती हैं। इसके अलावा साथ में बोनस और अन्य लाभ (Benefits) भी दिए जाते हैं।

हालांकि, अगर किसी कारण (Reason) मैच्योरिटी से पहले पॉलिसी होल्डर की अचानक से मृत्यु हो जाती हैं, तो ऐसे में नॉमिनी को पैसे वापस दे जाते हैं। किंतु बोनस (Bonus) नहीं दिया जाता हैं।

रोज 246 रुपए निवेश करके ऐसे जुटाएं 52 लाख रुपए

अगर आपको LIC Jeevan Labh Policy खरीद कर निवेश करने के बाद लाखों में पैसे कमाने हैं, तो इसके लिए आपको हमारे द्वारा बताए गए तरीके का इस्तेमाल करना होगा। अगर इस पॉलिसी को कोई व्यक्ति 25 साल की उम्र में 25 साल के लिए पॉलिसी खरीदता हैं।

तो उन्हें हर महीने 7 हजार 400 रुपए का भुगतान करना होगा। जबकि, हर दिन 246 रुपए का निवेश करना होगा। अब इस हिसाब से आपको हर साल 86 हजार 954 रुपए निवेश करने होंगे। इसके बाद आपको मैच्योरिटी पर पूरी रकम 52 लाख 50 हजार रुपए मिलेगी।

Leave a Comment